सीएम योगी ने किया एसडीएमए सम्मलेन का उद्घाटन, बोले- सिलेबस का हिस्सा बने आपदा प्रबंधन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पीएम मोदी ने ये संस्था बनाकर बहुत बड़ा काम किया 

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ देर पहले नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से राजधानी में आयोजित दो दिवसीय स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटीज के सम्मलेन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में आपदा प्रभंधन का काम अच्छे तरीके से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ये संस्था बनाकर बहुत बड़ा काम किया है। सीएम ने कहा यूपी में आपदा मित्रों को प्रशिक्षित कर उनके जरिये आपदाओं में नुक्सान कम करने का प्रयास सरकार की तरफ से लगातार किया जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी ने आपदा प्रबंधन को विद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा इससे हमे किसी भी आपदा के दौरान जनहानि को कम करने में मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें -आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, गीडा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

सीएम योगी ने कहा वर्ष 2017 के बाद से यूपी में पीएसी के जवानो को शामिल कर 17 यूनिट बनाई गयी हैं, जो आपदा प्रबंधन में अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। उन्होंने कहा सबसे ज्यादा जनहानि बाढ़ और आकाशीय बिजली से होती है। इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को इस प्रकार की आपदा से पहले ही अलर्ट कर होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। सीएम योगी ने कहा दो दिवसीय इस सम्मलेन में आप लोग आपदा प्रबंधन को और बेहतर बनाने के प्रयासों पर काम करें और इसे जनसुलभ बनाएं। सीएम ने कहा हमने यूपी में बाढ़ रोकने के लिए नदियों की ड्रेजिंग करवाई और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। इस मौके पर सीएम ने कई जिलों से आये हुए सम्मलेन के सदस्यों का स्वागत किया।               



संबंधित समाचार