लखनऊ : यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस रैली शुरू
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए अग्निवीर (जीडी) महिला सैन्य पुलिस रैली बुधवार को शुरू हो गई। लखनऊ मध्य कमान के प्रवक्ता शांतनु प्रताप सिंह ने बताया इस भर्ती रैली को लखनऊ मध्य कमान से कमांड किया जा रहा है। उन्होंने बताया पहले दिन बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया है।
उन्होंने कहा आज बुधवार को एडीजी रिक्रूटमेंट (यूपी और उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने इस दिन एक दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 299 महिला भर्ती भाग ले रही हैं, ओवरऑल पंजीकरण 945 हैं।
प्रवक्ता शांतनु प्रताप के मुताबिक इस योजना के लिए पंजीकरण की रिकॉर्ड संख्या देखी गई। चयन के बाद, चयनित उम्मीदवारों को देश भर में सक्रिय ड्यूटी पर तैनात किए जाने से पहले कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर, बेंगलुरु में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेना के अधिकारियों ने उम्मीदवारों को बधाई दी है और उन्हें सलाह दी है कि वे दलालों और एजेंटों से दूर रहें।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: गड्ढामुक्त अभियान बेअसर, नहीं सुधर रही सड़कों की हालत
