Kanpur News : GSVM Medical College की रैंक दो पायदान ऊपर, राजकीय मेडिकल कॉलेजों की सूची में आया तीसरा नंबर
Kanpur News कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की रैंक दो पायदान ऊपर हो गई है।
Kanpur News स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर देने पर कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की रैंक दो पायदान ऊपर हो गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेजों की सूची में तीसरा नंबर आया है। वहीं, सबसे ऊपर प्रयागराज मेडिकल कॉलेज, दूसरे नंबर पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज है।
कानपुर, अमृत विचार। स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सीय सुविधाओं के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज दो पायदान ऊपर हो गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेजों की सूची में उसकी तीसरी रैंक हो गई है। यह जानकारी प्राचार्य प्रो. संजय काला को शासन की ओर से कराई गई रैंकिंग से मिली है। सबसे ऊपर प्रयागराज मेडिकल कॉलेज, दूसरे नंबर पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज है।
प्रो. काला ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने सोमवार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और अन्य अधिकारियों संग बैठक की। इसमें उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी के लिए तैयार की जा रही गाइड लाइन पर चर्चा की। इसे किस तरह से लागू करना है, इस पर विचार विमर्श किया। इमरजेंसी विभाग में सीटों को लेकर जानकारी की।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डीएनबी की एक सीट निर्धारित की गई है, जो कि चार वरिष्ठ डॉक्टरों के निर्देशन में संचालित की जाएगी। इसके बाद ओपीडी, सर्जरी, इनडोर मरीजों की संख्या, सीजेरियन आदि को देखा गया। इसके आधार पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की तीसरी रैंक आई है। मेरठ मेडिकल कॉलेज की चौथी, आगरा मेडिकल कॉलेज की पांचवीं और झांसी मेडिकल कॉलेज की छठवीं रैंक आई है।
प्रो. संजय काला के मुताबिक यह रैंकिंग हर चार महीने में जारी होती है। अक्टूबर तक एक महीने में ओपीडी में करीब 73 हजार मरीजों ने पंजीयन कराया था, जबकि नवंबर में मरीजों का आंकड़ा 90 हजार पहुंच चुका है।
