बिजनौर: जंगल में युवक पर फायरिंग, मुकदमा दर्ज

बिजनौर: जंगल में युवक पर फायरिंग, मुकदमा दर्ज

बिजनौर/ चांदपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के ग्राम पाडला निवासी ऋषभ कुमार जंगल गया था। इस दौरान पड़ोस के रहने वाले युवकों ने जान से मारने की नियत से उस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। घायल युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही दो सगे भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरूकर दी है।
    
मंगलवार देर रात रात थाना क्षेत्र के ग्राम पाडला निवासी ऋषभ कुमार पुत्र राजकुमार यादव खेतों में नुकसान कर रहे छुट्टा पशुओं से फसलों की रखवाली के लिए जंगल गया था।राजकुमार का आरोप हैं कि इन दोनों भाइयों ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ऋषभ के ऊपर जानलेवा हमला किया है और हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली ऋषभ के हाथ में लगी। 

जिससे लहूलुहान होकर ऋषभ गिर पड़ा और आरोपी मौके से फरार हो गए। किसी तरह से घर पहुंच कर ऋषभ ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने घायल ऋषभ को सीएचसी स्याऊ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया। घायल ऋषभ के पिता राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने काले एवं भूरे को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- भाजपा सरकार के रहते खतरे में है लोकतंत्र : चंद्रशेखर