America: शिकागो के एक मकान में पांच लोग मृत पाए गए

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बफेलो ग्रोव (अमेरिका)। उपनगर शिकागो में एक मकान में पांच लोग मृत पाए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को कहा कि यह घरेलू मामले से जुड़ी घटना हो सकती है। बफेलो ग्रोव पुलिस विभाग ने बताया कि उन्हें एक महिला की खैरियत जानने के लिए फोन आया था जिसके बाद अधिकारियों को सुबह करीब 11 बजे एक परिवार के घर पर भेजा गया। 

अधिकारी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे जहां उन्हें पांच लोग मृत मिले। विभाग ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घरेलू मामले से जुड़ी घटना है और जनता को कोई खतरा नहीं है। विभाग ने कहा कि जब तक रिश्तेदारों को सूचित नहीं किया जाता तब तक मृतकों के नाम उजागर नहीं किए जा सकते। 

ये भी पढ़ें:- तालिबानी प्राधिकारियों ने अफगानिस्तान में 'वॉयस ऑफ अमेरिका' के प्रसारण पर लगाई रोक

संबंधित समाचार