
बरेली: आज मध्य रात्रि से चालू हो जाएगा लाल फाटक के निर्माणाधीन पुल पर एक तरफ का यातायात
बरेली, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक यातायात राममनोहर सिंह ने उप-परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई-2 यूपी राज्य सेतु निगम लिमिटेड के साथ बरेली-बदायूं मार्ग पर लाल फाटक के निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आज मध्य रात्रि से पुल पर एक तरफ का यातायात चालू किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली : शहनाज से सुमन बनी युवती, परिवार से जान का खतरा, SSP से लगाई गुहार
पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली द्वारा उप-परियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई -2 उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लिमिटेड के साथ लाल फाटक पुल का निरीक्षण किया गया एवं आज दिनांक 01.12.22 की मध्य रात्रि से पुल पर एक तरफ का यातायात चालू किया जायेगा ।#UPPolice pic.twitter.com/PWqMm49lds
— Bareilly Police (@bareillypolice) December 1, 2022
इस यातायात व्यवस्था से जनपद बदायूं, मथुरा, आगरा आदि के वाहन आ-जा सकेंगे। इसके साथ ही आंवला तेल डिपो को आने जाने वाले टैंकर भी आ जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- जल जीवन मिशन योजना की हकीकत जानने बछेड़ा और अमरोली पहुंची कमिश्नर संयुक्ता समद्दार
Comment List