उन्नाव: नकाबपोश महिला ने ज्वैलरी शॉप में ताला तोड़ने का किया प्रयास, सीसीटीवी में हुई कैद
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचन नगर मोहल्ले में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में देर रात नकाबपोश महिला के द्वारा चोरी करने की मंशा से शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। देर रात सरिया से ताला तोड़ने का की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हालांकि महिला द्वारा ताला तोड़ने का यह प्रयास असफल रहा लेकिन गंगाघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्नाव में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं बीते दिनों सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के करोवन में परचून की दुकान में 14 लाख की चोरी और सदर कोतवाली के आवास विकास में शादी के घर से 15 लाख की चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बीती रात गंगाघाट थाना क्षेत्र के कंचन नगर मोहल्ले में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में महिला द्वारा सरिया से शटर का ताला तोड़ने की घटना भी सामने आई है।
हालांकि घटना दुकान के बाहर लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई है वही उन्नाव पुलिस ने ट्वीट के जवाब में बताया है कि थाना गंगाघाट क्षेत्रातंर्गत मोहल्ला कंचननगर में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान का अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पर थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। जांच कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: गांवों में भी घर-घर होगी जलापूर्ति, आठ हजार किमी बिछेगी पाइपलाइन
