बहराइच: अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, हजारों की गृहस्थी जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बिछिया (बहराइच)। जिले के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के गुलरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में फूंस के कच्चे मकान सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। गुलरा गांव निवासी नान्हू पुत्र रामदयाल के घर बीती रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। 

नान्हू ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल न होने पर उसने चींखते चिल्लाते हुए गांव के लोगों को एकत्रित किया। गांव के लोग पानी और मिट्टी से आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस बीच कड़ी मशक्कत कर लोगों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर व गृहस्थी का सारा सामान खाक हो गया। 

पीड़ित ने बताया कि घर में रखा कागजात, पैसा, राशन, बिस्तर, चारपाई, कपड़ा आदि स्वाहा हो गया है। अब उसके पास खाने और रहने का साधन नही बचा है। पीड़ित ने बताया कि उसने ग्राम प्रधान व प्रशासन को सूचना दी है लेकिन कोई भी उसका हाल जानने नही पहुचा है और न ही उसे किसी प्रकार की कोई मदद मिली है।

यह भी पढ़ें:-यूपी में खेल कोटे के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा जल्द होगी पूरी, 35000 नए पदों के लिए भेजा गया प्रस्ताव

संबंधित समाचार