चित्रकूट: मिर्जापुर के पूर्व सांसद के गनर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
चित्रकूट। मिर्जापुर के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल की सुरक्षा में तैनात गनर योगेश मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके छोटे भाई ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के बाद देर रात कारबाइन साफ करते समय यह चल गई और सीने में गोली लगने से उनकी जान चली गई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
मिर्ज़ापुर के पूर्व सांसद और सपा नेता का बेड़ी पुलिया में आवास है। मूल रूप से छेछरिहा खुर्द निवासी योगेश मिश्रा वर्तमान समय में उनकी सुरक्षा में तैनात थे। वह सेना से सेवानिवृत्ति लेने के बाद सिविल पुलिस में भर्ती हुए थे और मिर्जापुर में उनकी मूल रूप से तैनाती थी। गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी कारबाइन से गोली लगने से मौत हो गई।
उनके छोटे भाई देवेंद्र ने बताया कि पांच-छह महीने पहले ही उनके भाई की पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के गनर के रूप में तैनाती हुई थी। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार देर रात ड्यूटी से लौटे थे। उन्होंने अपनी पत्नी से चाय बनाने को कहा और कारबाइन साफ करने लगे। इसी दौरान कारबाइन से गोली चल गई, जो योगेश के सीने में लगी और वह लहूलुहान हो गए।
देवेंद्र ने बताया कि जब वह आवाज सुनकर दौड़ीं तो देखा कि भइया लहूलुहान पड़े थे। उन्होंने भाभी से कहा कि अस्पताल ले चलो पर अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल जांच-पड़ताल जारी है। घटना को लेकर तरह तरह की बातों का बाजार गर्म है।
यह भी पढ़ें:-सपा से हाथ मिलाना शिवपाल को पड़ा भारी, सुरक्षा के बाद अब का सरकारी ऑफिस खाली कराने की तैयारी
