बहराइच: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, घंटों बाद बहाल हुआ यातायात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है। जेसीबी से बस को सीधा करवाकर आवागमन बहाल किया गया। लखीमपुर खीरी से रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गोंडा जा रही थी। बस नानपारा-लखीमपुर खीरी हाईवे पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में रायबोझा क्षतिग्रस्त पुल के बगल में बने डायवर्जन पर गोंडा डिपो की बस संख्या UP43T7720 भोर में अनियंत्रित होकर पलट गई है।

लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस डायवर्जन पर पलटने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई थी। बस को जेसीबी की मदद से  सीधा कर निकलवाया गया। यातायात व्यवस्था बहाल हो गई है। लगभग एक घंटे यातायात प्रभावित रहा। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद यातायात बहाल हो गया था।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

संबंधित समाचार