अयोध्या : वार्षिक खेल दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

खेल वर्तमान समय की शिक्षा का अभिन्न अंग: एसपी सुरक्षा

प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

अमृत विचार, अयोध्या । बच्चों में शिक्षा के साथ ही खेल की उपयोगिता बताने के लिए एमआईएस इंटरनेशल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एथलीट प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय, विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता सिंह व भारती तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय ने कहा कि खेल वर्तमान समय की शिक्षा का अभिन्न अंग है। खेल से बच्चों में अनुशासन के साथ टीम भावना से की शिक्षा मिलती है, इससे बच्चों का शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। 

प्रधानाचार्या सरिता सिंह ने बताया कि वार्षिक खेल दिवस पर जूनियर वर्ग में टॉफी रेस, बैक रेस, हॉपिंग रेस, फ्रॉग रेस, रिले रेस तथा प्री प्राइमरी के बच्चों ने मजेदार दौड़ में हिस्सा लिया। इसके अलावा बच्चों ने पोम-पोम कैलिसथेनिक ड्रिल भी प्रस्तुत किया। खेल दिवस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें:-डीएम का ऐलान : ठंड में बाहर मिला मजदूर तो ठेकेदार के खिलाफ होगी FIR

 

संबंधित समाचार