अयोध्या : भूमि विवाद में महिलाएं आपस में भिड़ी, सात घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बीकापुर/ अयोध्या। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परोमा गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष से सात महिलाएं घायल हो गईं । पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

 परोमा गांव में सरजू प्रसाद व यदुनाथ के बीच भूमि विवाद चल रहा है। शुक्रवार को खेत में बुवाई करते समय अपना - अपना कब्जा बता कर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष से बिंदु पत्नी सरजू प्रसाद, अमृता पत्नी ह्रदय राम, सुप्रिया व ज्योति पुत्री सरजू प्रसाद  दूसरे पक्ष से चंद्रकली पत्नी यदुनाथ, रूची पत्नी वीरेंद्र ,मिथिलेश पत्नी जितेंद्र, घायल हो गई है।

मारपीट की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को थाने ले आई। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दोनों पक्षों की तरफ से सातों घायल महिलाओं को मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। कोतवाली प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : 106 बच्चों में से 13 किशोर मिले एनीमिया ग्रस्त

संबंधित समाचार