बांदा: दिमागी बुखार से युवक की मौत, कई ग्रामीणों का चल रहा इलाज 

बांदा: दिमागी बुखार से युवक की मौत, कई ग्रामीणों का चल रहा इलाज 

अमृत विचार,बांदा। मौसम में तब्दीली होने से संक्रामक बीमारियों की बाढ़ सी आ गई है। बीमारियां फैलने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग खामोश है। जिला अस्पताल में भर्ती युवक की दिमागी बुखार की चपेट में आकर मौत हो गई। चिकित्सक ने भी युवक की मौत दिमागी बुखार से होने की पुष्टि की है। 

पूरे जनपद में संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। संक्रामक बीमारियों का कहर लगातार जारी है। देहात कोतवाली क्षेत्र के करबई गांव निवासी दिव्यान (40) पुत्र दिलीप को कई दिनों से बुखार की चपेट में था। गुरुवार की रात घर पर उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पैथालाजी जांच के दौरान दिमागी बुखार की पुष्टि हुई। 

शुक्रवार को सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले गए। उधर, बुखार ग्रस्त कहला गांव निवासी मुलिया (62), पिपरगवां निवासी बृजेश (41), कैलाशपुरी निवासी वंश (4 माह), क्योटरा निवासी निशा (1) समेत आधा दर्जन मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी: एक और देहदानी की मौत, केजीएमयू को सौंपा गया शरीर