VIDEO : बहराइच में दबंगों ने धमकी देकर ढहाया ग्रामीण का छज्जा
अमृत विचार, विशेश्वरगंज /बहराइच। एक ग्रामीण के मकान निर्माण से गुस्सा गांव के दबंगो ने छत के छज्जा निर्माण के लिए लगाए गए पाड़ को ढहा दिया। विरोध करने पर जान माल की धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले में थाने पर दबंगो को नामजद करते हुए तहरीर दी है।
बहराइच: दबंगों ने धमकी देकर ढहाया ग्रामीण का छज्जा #bahraichviralvideo #bahraich pic.twitter.com/Oo8QEPM02d
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 2, 2022
विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत सुजानडीह बरानिज़ाम गांव निवासी मालिकराम पुत्र बंधू ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह अपने मकान का निर्माण करवा रहा है। मालिक राम ने पुलिस को बताया कि दिन में 4:00 बजे के आसपास वह घर पर नहीं था तभी गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद व पारस नाथ अपने साथी मुन्ना सिंह पुरवा लक्खा रामपुर निवासी पिंकू सिंह व चन्दर सिंह के साथ दरवाजे पर पहुंचे और मकान निर्माण का विरोध करते हुए अपशब्दों का प्रयोग शुरु कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के विरोध करने पर छत के छज्जा निर्माण के लिए लगाया गया पाड़ ढहा दिया। पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें -Hardoi DM ने दिया निर्देश, बोले- मरीज और बीमारी का रखें डिजिटल रिकॉर्ड
