बरेली: चौथे दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार, परेशान होते रहे उपभोक्ता

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

न बिल ठीक हो रहे और न ही बनाए जा रहे, 500 उपभोक्ताओं के नए संयोजन तय समय से लंबित

बरेली, अमृत विचार। बिजली अधिकारियों का 15 सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार को चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। ऐसे में बिजली कार्यालय बंद होने से नए कनेक्शन कराने को लेकर उपभोक्ता भी परेशान रहे। सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।

ये भी पढ़ें - बरेली: क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

बिल ठीक हो रहें और न ही बिल बनाए जा रहे हैं। 500 उपभोक्ताओं के नए संयोजन तय समय से ज्यादा लंबित हैं। बकाया बिजली बिल वसूली का अभियान भी पूरी तरह से ठप है।मुख्य अभियंता कार्यालय में चौथे दिन शुक्रवार को को अमित कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विरोध सभा का आयोजन किया गया।

सभा में मौजूद राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, मोहम्मद अफजल, राखी सक्सेना व गौरव शर्मा, अखिलेश शर्मा ने एक स्वर में कहा कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के मनमाने और दमन का रवैये के चलते कार्य का वातावरण समाप्त हो चुका है। ऐसे वातावरण में बिजली कर्मियों के लिए अब कार्य में काफी असुविधाओं व सामना करना पड़ रहा है।

15 सूत्रीय मांगों के न माने जाने पर चल रहा है संपूर्ण कार्य बहिष्कार आगे भी जारी रखने की बात कही गई है। बिजली कार्यालय बंद होने से उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने के लिए भी भटकते रहे। विरोध सभा का संचालन रविंद्र कुमार ने किया। इस दौरान इंजीनियर पंकज कुमार भारती, उमेश चंद्र सोनकर, अनुज गुप्ता, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार यादव, महेंद्र सिंह, नवीन मोहन पाण्डेय, वैभव दीप आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: गंगा नगर में भागवत विश्राम पर हुआ भंडारे का आयोजन

संबंधित समाचार