बरेली: आशिकी ने बनाया दीवाना तो जीआरपी को आया बेगाने पर रहम
प्रेमिका की तलाश में भटक रहे युवक को जीआरपी ले आई थाने, मानसिक परेशान युवक ने थाने में ही शुरू कर दी शायरी
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर जीआरपी को एक युवक घूमता मिला तो उसे पकड़कर जीआरपी थाने ले आई और हवालात में बंद कर दिया। फिर क्या था युवक ने हवालात में ही शायराना अंदाज में शेर कहने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से स्टेशन पर इसी तरह कि शायरी करता देखा जा रहा था। तो कभी रेलवे ट्रैक पर चलने लगता।
ये भी पढ़ें - बरेली: 1.14 करोड़ से सजेगा मुख्यमंत्री का मंच, पहली बार निविदा निकाली
ऐसे में जीआरपी को उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लगी तो परिजनों का पता निकालकर उनको सूचना दी गई। युवक ने जीआरपी को बताया कि वह मुज्जफरनगर कोतवाली क्षेत्र में जौहर वाली मस्जिद के पास रहता है। उसने अपनी उम्र 16 साल बताई। किशोर ने बताया कि उसकी प्रेमिका चंडीगढ़ के एक युवक के साथ चली गई है। उसकी बेवफाई की वजह आज तक पता नहीं चली।
यह कहते हुए युवक की आवाज भारी हो गई और तरन्नुम के साथ शेर पढ़ने शुरू कर दिए। न जाने क्यों तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है, मैं रो पड़ता हूं जब गुजरा जमाना याद आता है। एक के बाद एक कई गजले युवक ने अपनी सुरीले अंदाज में सुनाईं। जीआरपी ने उसे हवालात से बाहर निकालकर थाने में बैठाया।
जीआरपी को अपनी प्रेमिका की बेवफाई का किस्सा सुनाया। जीआरपी के एसएसआई सुधीर कुमार ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसके परिजनों को सूचना दी गई है, लिहाजा उनके सुपुर्द किया जाएग।
ये भी पढ़ें - बरेली: रेलवे की यात्रियों से बेवफाई, ब्लाक ने मुश्किल बढ़ाई
