बरेली: रेलवे की यात्रियों से बेवफाई, ब्लाक ने मुश्किल बढ़ाई
बरेली जंक्शन पर एक घंटा खड़ी रही अवध असम एक्सप्रेस
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल सात दिसंबर को अपने वार्षिक निरीक्षण पर बरेली आ रहे हैं। इस बीच तमाम विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी खामियां सुधारने में लगे हुए हैं। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रेलवे की इस बेवफाई ने यात्रियों की मुश्किल को बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
अलग-अलग विभागों द्वारा मेंटीनेंस कार्य के लिए ट्रैफिक से लेकर पावर ब्लाक तक लिया जा रहा है। जिसकी वजह से शुक्रवार को भी ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। लगभग एक घंटा तक अवध असम एक्सप्रेस बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही और यात्री परेशान होते रहे।
रसोइया से पीतांबरपुर तक रेलवे ट्रैक मेंटिनेंस कार्य के लिए ब्लाक लिया गया था। 15910 अवध असम एक्सप्रेस दोपहर करीब एक बजे के आसपास बरेली जंक्शन पहुंची थी। लेकिन ब्लाक की वजह से सिग्नल नहीं होने के कारण ट्रेन को जंक्शन पर खड़ी रही। दोपहर करीब दो बजे ट्रेन को जंक्शन से रवाना किया गया लेकिन यह ट्रेन लाइन क्लियर नहीं मिलने के कारण काफी देर कैंट स्टेशन पर खड़ी हो गई।
इस तरह अवध असम एक्सप्रेस करीब तीन घंटा लेट हो गई। यही नहीं अन्य ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित हो गया। राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ काठगोदाम ट्रेन भी ब्लाक की वजह से प्रभावित हुई। उधर ट्रेन लेट होने से यात्री स्टेशन पर इंतजार करते नजर आए। यह पहला मौका नहीं है, दो दिन पहले इसी तरह के ब्लाक में सियालदह एक्सप्रेस को जंक्शन पर खड़ा रखा गया। इसके अलावा कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।
ये भी पढ़ें - बरेली: चौथे दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार, परेशान होते रहे उपभोक्ता
