बरेली: 1.14 करोड़ से सजेगा मुख्यमंत्री का मंच, पहली बार निविदा निकाली
10 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम, अफसरों की निगरानी में युद्धस्तर पर तैयारियां
बरेली, अमृत विचार। बरेली में पहली बार ही ऐसा हो रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सजाए जाने वाले पांडाल के लिए निविदा निकाली गई। इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए जो मंच तैयार किया जा रहा है, उसमें 1.14 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत खर्च होने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: रेलवे की यात्रियों से बेवफाई, ब्लाक ने मुश्किल बढ़ाई
निविदा निकालने से पहले लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला नहीं लाया गया। शुक्रवार सुबह निविदा निकली, तब वरिष्ठ अधिकारी को मालूम हुआ। लोनिवि के प्रांतीय खंड के एक अधिकारी बोले-यह निविदा उनके स्तर से नहीं, वित्त सेक्शन के स्तर से निकाली गई है।
जर्मन पांडाल में करीब 1920 वर्ग मीटर एरिया में मंच बनाया जाएगा। यहां सीएम के साथ क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को भी बैठने के लिए जगह मिलेगी। वाटरप्रूफ पांडाल में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। मुजफ्फरनगर का गांधी टेंट हाउस ने राजस्थान के मजदूरों के साथ मिलकर पांडाल सजाने की तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी हैं।
1020 वर्ग मीटर एरिया में दो अलग पांडाल बनाए जाएंगे। जिसमें पार्षद, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठने की व्यवस्था होगी। तीनों पांडाल वाटरप्रूफ बनेंगे। तैयारियां युद्धस्तर पर चल रहीं हैं। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता एम निसार बताते हैं कि सीएम की सभास्थल पर जर्मन पांडाल बनाया जाएगा। कार्यक्रम में कोई कमी न रहे, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी की जा रही है। हॉकी ग्राउंड में हेलीपैड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
जर्मन पांडाल की यह हैं खूबियां : पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता बताते हैं कि जर्मन पांडाल की विशेष खूबियां हैं। यह पांडाल स्टील का होता है। इसमें बारिश, तेज आंधी चलने पर भी कोई समस्या नहीं होती है।
वह बताते हैं कि सामान्य पांडाल के गिरने, मंच के टूटने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं, लेकिन जर्मन पांडाल, मंच में इस तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। इस तरह के पांडाल दिल्ली में इंटरनेशनल कार रेस की प्रतियोगिता में सबसे पहले लगते थे। अब इन पांडालों का चलन तेजी से बढ़ा है।
25 हजार की भीड़ एकत्र करने को भाजपा ने शुरू की बैठकें : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए भाजपा महानगर ने बैठकें शुरू कर दी हैं। करीब 25 हजार की भीड़ जुटाने के लिए हर स्तर पर पदाधिकारी बैठकें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम निकाय चुनाव के लिए अहम है। 2017 के निकाय चुनाव में भी मुख्यमंत्री ने बरेली कॉलेज में जनसभा कर चुनावी शंखनाद की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें - बरेली: चौथे दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार, परेशान होते रहे उपभोक्ता
