मथुरा: अभिनेता मुकेश जे भारती और प्रोड्यूसर मंजू भारती ने किए बांके बिहारी के दर्शन, कहा- अद्भुत अनुभूति का अहसास
मथुरा, अमृत विचार। बॉलीवुड अभिनेता मुकेश जे भारती और प्रोड्यूसर मंजू भारती बांके बिहारी की शरण में वृंदावन पहुंचे। अभिनेता व प्रोड्यूसर ने आराध्य के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि बांके बिहारी के दर्शन कर जो अनुभूति हुई है वो अदभुत व अकल्पनीय है। ठाकुर जी के नैनों में बहुत ही आकर्षण हैं। जिनमें अद्भुत चमत्कार नजर आया।
ये भी पढ़ें- मथुरा: बिहारी ने आखिरकार दोबारा बुला ही लिया- शैलेश कुमार पांडेय
बांके बिहारी के चरणों में करियर में सफलता का आशीर्वाद लिया है व आने वाली फिल्मों की सफलता की दुआ मांगी है। प्रोड्यूसर मंजू भारती ने कहा कि ठाकुर जी के दर्शन नसीबों से मिलते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमें ठाकुर जी ने बुलाया।
ये भी पढ़ें- Mathura: IPS शैलेश पांडेय को मिली मथुरा की कमान, पूर्व में रह चुके हैं एसपी सिटी
