मथुरा: बिहारी ने आखिरकार दोबारा बुला ही लिया- शैलेश कुमार पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नवागत एसएसपी ने चार्ज ग्रहण करने से पहले किया गिरिराज पूजन

मथुरा, अमृत विचार। नवागत एसएसपी शैलेंश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को कान्हा की नगरी का चार्ज ग्रहण कर लिया। चार्ज ग्रहण करने से पहले वृंदावन स्थित बांके बिहारी जी मंदिर पहुंचे, लेकिन मंदिर के पट बंद होने के कारण यहां से बिना दर्शन किए ही गोवर्धन पहुंच गए।

यहां उन्होंने दानघाटी पर गिरिराज जी के दर्शन कर दूध से गिरिराज महाराज का अभिषेक किया। इसके बाद ई-रिक्शा से परिक्रमा की। परिक्रमा करने के बाद वह बरसाना पहुंचे। यहां राधा रानी के दर्शन कर यहां से वृंदावन में बांके हारी के दर्शन किए। 

इसके बाद कार्यालय पहुंचे और चार्ज ग्रहण किया। नवागत एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि गोवर्धन में परिक्रमा देने का अलग ही मजा है। वह जनपद के लिए नए नहीं है। वह जनपद की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह बाकिफ हैं।

वृंदावन और नगर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गिरिराज जी और बिहारी जी की कृपा से उन्हें दोबारा मथुरावासियों की सेवा का मौका मिला है।

थाने एवं चौकी पर पीड़ित की सुनवाई न हो तो वह उनके दरवाजे 24 घंटे जनता के लिए खुले हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि या तो अपराधी जेल के अंदर चले जाएं या फिर जनपद छोड़कर चले जाएं।

उन्हें अपराध और अपराधी से निपटना बखुबी आता है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं ही हमारी प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण, बेहतर कानून एवं यातायात व्यवस्था करना प्राथमिकता में शामिल हैं।उन्होंने कहा कि मथुरा पवित्र नगरी है।

यहां देश के अलावा विदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यहां से वह सुखद अनुभूति लेकर जाएं यह प्रयास रहेगा। संगठित अपराध और माफियाओं पर कार्रवाई करना, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था भीप्राथमिकताओं में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Mathura: IPS शैलेश पांडेय को मिली मथुरा की कमान, पूर्व में रह चुके हैं एसपी सिटी

संबंधित समाचार