गौतमबुद्ध नगर: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के एक जवान समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात गश्त के दौरान एक पुलिस वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
थाना दनकौर के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में घायल हुए कांस्टेबल भुवनेश्वर सिंह तथा होमगार्ड के जवान जय प्रकाश भाटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं, दूसरी घटना थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रामपुर फतेहपुर गांव के पास हुई है, जहां एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।
थाना दादरी के प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज कुमार (32) के तौर पर हुई है, जो एटा जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए प्रदीप कुमार (30) को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: सीएम योगी से मिलेगा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल, जानें क्या है मामला
