बदरुद्दीन अजमल के बयान पर गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा- अगर आजादी के वक्त ही सारे लोग...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बदरुद्दीन अजमल के विवादित बयान को लेकर भड़क गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बदरुद्दीन और ओवैसी जैसे लोग हमें नसीहत ना दें। सनातन धर्म में सदैव प्रेम की पूजा होती रही है और इसी का प्रतीक है कि हमारे पूर्वज राजा सागर के साठ हजार पुत्र थे।

ये भी पढे़ं- गोधरा ट्रेन अग्निकांड: SC में गुजरात सरकार ने कुछ दोषियों की जमानत याचिका का विरोध किया

हमारे पूर्वजों ने परिवार की बच्ची के साथ न शादी की और न ये किया। बता दें असम के मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि पूर्व में हिंदू गैरकानूनी तरीके से कई पत्नियां रखते थे।

वहीं उन्होंने असम में एक कार्यक्रम में कहा था कि वो (हिंदू) 40 साल से पहले गैरकानूनी तरीके से 2-3 बीवियां रखते हैं। 40 साल के बाद उनमें बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है। उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए। बता दें बदरुद्दीन अजमल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष हैं। 

वहीं केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर आजादी के वक्त ही सारे लोग जो गैर-हिंदू हैं वो पाकिस्तान चले जाते और यहां सनातन को मानने वाले ही रह जाते, तो आज बदरुद्दीन और ओवैसी जैसे लोग हमें गाली नहीं देते। उन्होंने कहा कि तुम्हारी जुबान चीन पर नहीं खुल रही है जहां चीन वन चाइल्ड पॉलिसी लाया और मुसलमानों को भी चीन में ये फरमान मानना पड़ा। भारत में जनसंख्या नियंत्रण पर हमें नसीहत दे रहे हो। 

ये भी पढे़ं- असम में आयोग ने सरकार से वैष्णव मठों की जमीन से अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह 

 

संबंधित समाचार