बड़ी खबर: यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल समाप्त
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। अब से कुछ देर पहले यूपी में क्रमानुसार चल रही बिजलीकर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गयी है। सूत्रों के अनुसार बिजलीकर्मियों की ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से लम्बी वार्ता चली है। जिसके बाद बिजलीकर्मियों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि बीते तकरीबन एक हफ्ते से यूपी के कई जिलों में बिजलीकर्मी हड़ताल पर थे। इसके चलते कई जिलों में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गयी थी। लोग पानी तक को तरस गए थे।
ये भी पढ़ें -बहराइच: जरवलरोड थाने का निरीक्षण कर एसएसपी ने आम लोगों से की मुलाकात
