बहराइच: जरवलरोड थाने का निरीक्षण कर एसएसपी ने आम लोगों से की मुलाकात
अमृत विचार, जरवलरोड/बहराइच। नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शनिवार को जरवलरोड थाने का निरीक्षण कर बाजार का भ्रमण किया, लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था की नब्ज टटोली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा शनिवार शाम को जरवलरोड थाने पहुंच गए। उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद शास्त्रागार और थाने के साफ-सफाई की स्थिति जांची, व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर एसएसपी संतुष्ट दिखे। उन्होंने थाने पर आए फरियादियों से भी बातचीत की इसके बाद क्षेत्र की नब्ज टटोलने के लिए जरवलरोड बाजार का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: स्वास्थ्य मंच में जांची छात्र-छात्राओं की सेहत, 10 मिले एनीमिक
