बरेली बार एसोसिएशन के संघर्षशील योद्धा थे वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती
बरेली,अमृत विचार। बरेली बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बार सचिव अमर भारती के आकस्मिक निधन पर बार एवं बेंच की संयुक्त शोकसभा बार सभागार, कचहरी में आयोजित हुई। जिला जज संजय कुमार पचौरी व बार एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम शर्मा एडवोकेट की संयुक्त अध्यक्षता में शोकसभा हुई। जिसमें जिला जज ने स्वर्गीय अमर भारती …
बरेली,अमृत विचार। बरेली बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बार सचिव अमर भारती के आकस्मिक निधन पर बार एवं बेंच की संयुक्त शोकसभा बार सभागार, कचहरी में आयोजित हुई। जिला जज संजय कुमार पचौरी व बार एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम शर्मा एडवोकेट की संयुक्त अध्यक्षता में शोकसभा हुई। जिसमें जिला जज ने स्वर्गीय अमर भारती को चहुंमुखी प्रतिभा के धनी, कर्मयोगी, विनयशील, हंसमुख, मिलनसार और मृदृभाषी बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
बार अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती वर्ष 2006 से 2012 एवं 2014 से 2020 तक लगातार बार एसोसिएशन के सचिव पद पर रहकर कीर्तिमान बना गये। वह बार के संघर्षशील योद्धा थे। बार के ऐसे युगपुरुष के अचानक अवसान से सम्पूर्ण बार को हृदय विदारक आघात पहुंचा है। अपूर्णनीय क्षति हुई है। सभा के उपरांत सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर अमर भारती की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद मंच पर रखे चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने स्वर्गीय अमर भारती को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर एडीजे प्रथम हरीश त्रिपाठी, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी सुनील कुमार वर्मा, एडीजे तृतीय सत्यदेव गुप्ता, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट मयंक चौहान, सीजेएम यशपाल लोधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार निम, उपाध्यक्ष शेर सिंह, कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह, अमजद सलीम एडवोकेट, विक्रम डुडेजा, सिद्धांत गुप्ता, संजय सिंह, ललित कुमार सिंह, संजय वर्मा, धर्मवीर गुप्ता, आलोक प्रधान, दीपक पाण्डेय, अचल सक्सेना आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
