अयोध्या: खड़े ट्रैक्टर से भिड़ा ऑटो, एक की मौत, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, जाना बाजार, अयोध्या। भंडारे में काम करने जा रहे मजदूरों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा भिड़ा। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है ऑटो में सवार सभी नशे में धुत्त दिख रहे थे। मामला तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी चनहा मार्ग के नेतवारी चतुरपुर शुक्ल पूरा के पास का है। 

शनिवार की रात करीब 8.30 बजे रौनाही थाना क्षेत्र के हैदरगंज बाजार में एक कार्यक्रम के भंडारे में काम करने जा रहे मजदूरों से भरे तेज रफ्तार ऑटो की सड़क पर खड़ी ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गयी। टक्कर लगने के बाद ऑटो में बैठे रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम पिरखौली निवासी रमेश कुमार पुत्र दयाराम (44) की मौत हो गयी। 

तारुन थाने की पुलिस घायलों को सीएचसी तारुन ले गयी। डॉक्टरों की टीम ने रमेश कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया। सभी ऑटो सवार हैदरगंज के सर्राफा व्यापारी व भाजपा नेता सियाराम सर्राफ के यहां आयोजित भंडारे में काम करने जा रहे थे। घायलों में शिवदर्शन, राजकुमार,अवनीश कुमार, रामलखन व नेकचंद शामिल हैं। मृतक व घायल एक ही गांव के निवासी बताये जा रहे है।

गियर में खड़ा था ट्रैक्टर, टक्कर लगने से हो गया स्टार्ट
तारुन थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना के दौरान घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। लोगों में बताया कि ऑटो के जोरदार टक्कर लगने से गियर में खड़ा टैक्टर अपने आप स्टार्ट हो गया था, जो एसबीएस पब्लिक स्कूल की बाउंड्री में जा टकराया, जिससे दीवार भरभराकर गिर गयी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बाहुबली विजय मिश्रा की बहू की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार