बाराबंकी : अब अपराधियों के सहयोगी माने जाएंगे पेशेवर जमानतदार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,बाराबंकी। रविवार को शहर स्थित पुलिस लाइन सभागार में एसपी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोर्ट मोहर्रिर,पैरोकारों व मालखाना मुहर्रिर की एक गोष्टी संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैठक में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी एवं साक्ष्यों को समय से न्यायालय में प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अपराधियों की जमानत लेने वाले जमानतदारों की सूची तैयार कर सत्यापन किया जाए और पेशेवर जमानतदारों को अपराधियों का सहयोगी मानते हुए उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए। हत्या लूट और बलात्कार के मामलों में जो अपराधी न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे हैं ।

उनकी सूची तैयार कर उनके विरुद्ध एक सघन गिरफ्तारी का अभियान चलाया जाए ताकि उनको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए और उनके विरूद्ध आरोप तय कर ट्रायल की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाए। ऐसे मामले जिनमें अपराधी का पक्ष बार-बार तारीख लेकर सुनवाई से बच रहा है या फिर वह गवाहों को तोड़ने की कोशिश कर रहा है।

ऐसे अपराधी के विरुद्ध तत्काल प्रभावी पैरवी कर जिला मॉनिटरिंग कमेटी में संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करने के हेतु रिपोर्ट भेजकर सूची तैयार की जाए। थानों पर नियुक्त हेड मुहर्रिर को सम्मन व वारंट तारीख पेशी वार रखकर का उनका निष्पादन कर न्यायालय में समय से प्रेषित करें एवं सम्मन शत-प्रतिशत बीट आरक्षी के माध्यम से बजात खास तामील कराए जाने के लिए निर्देशित किया।

साथ ही एसपी ने सभी मातहतों को न्यायालय में पेशी पर आने वाले सरकारी गवाहों की सूची तैयार कर उनको तैनाती जिले से बुलाकर उनकी गवाही कराने व सभी अभियुक्तों के फिंगरप्रिंट लिए जाने व पैरोंकारों को जमानत रजिस्टर, रिमांड रजिस्टर सहित कॉज लिस्ट को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : छोटे वाहनों का बड़े वाहनों में फास्टैग लगाने वाला पकड़ा गया

संबंधित समाचार