रायबरेली: रेलवे फाटक को तोड़कर ट्रैक में फंसी कार, एक घंटे खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रायबरेली। बंद रेलवे फाटक को एक तेज रफ्तार कार ने तोड़ दिया उसके बाद कार रेलवे ट्रैक पर फंस गई ।जिसके कारण पैसेंजर ट्रेन को एक घंटे तक आउटर सिग्नल के पास खड़ी रहना पड़ा है। यह घटना रविवार रात करीब 10बजे की है । 

कानपुर से चलकर ऊंचाहार होते हुए रायबरेली जा रही पैसेंजर ट्रेन के लिए रायबरेली ऊंचाहार रेलखंड के सवैया धनी गांव के पास स्थित रेलवे गेट को बंद किया गया था। उसी समय ऊंचाहार की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार कार ने रेलवे गेट को तोड़ दिया और  कार रेलवे ट्रैक के बीच में फंस गई।

ट्रैक पर कार के फंसने के बाद गेट मैंन तत्काल आ रही ट्रेन लाल सिग्नल दे दिया। जिससे ट्रेन आउटर सिग्नल के पास खड़ी हो गई ।उसके बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों ने कार को बाहर निकाला । तब रेल यातायात बहाल और और आउटर पर खड़ी पैसेंजर  ट्रेन को मेमो पर रवाना किया गया। 

इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। उधर जीआरपी ने कार चालक अजीत मिश्रा निवासी गांव नरई थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को हिरासत में लिया है। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर सईद अहमद ने बताया कि रेलवे गेट क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी मरम्मत कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: विवाहिता संग प्रेमी ने फंदा लगाकर दी जान, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार