Video: अफ्रीकी देश की संसद में चले लात-घूंसे, महिला सांसद को मारा थप्पड़

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

केपटाउन। अफ्रीकी देश सेनेगल की संसद में एक महिला सांसद को थप्पड़ मारने को लेकर काफी विवाद हुआ। घटना 2 दिसंबर की है। जब एक सांसद ने एक महिला सांसद को थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद नाराज महिला मंत्री ने उन पर कुर्सी फेंक दी। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं ने आपस में हाथापाई शुरू कर दी और फिर जमकर लात घूसों से मारपीट की।

विवाद तब शुरू हुआ जब विपक्षी सदस्य मस्साटा सांब ने बजट पेश करने के दौरान सत्ताधारी गठबंधन की सांसद एमी नदिये गनीबी को थप्पड़ मार दिया, टीवी फुटेज में दिखाया गया।

ये भी पढ़ें:- इंडोनेशिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी माउंट सेमेरू फटा, बहते लावा से पुल क्षतिग्रस्त

संबंधित समाचार