आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' Netflix पर होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा,चिकित्सकों को भी समस्याएं हैं जिनका वे इलाज नहीं खोज पा रहे हैं। डॉक्टर जी नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को आ रहा है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी 11 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर रविवार शाम यह खबर साझा की।
ये भी पढ़ें:-वेबसीरीज Mirzapur 3 की शूटिंग पूरी, भावुक हुए अली, शेयर किए इमोशनल पोस्ट
नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा,चिकित्सकों को भी समस्याएं हैं जिनका वे इलाज नहीं खोज पा रहे हैं। डॉक्टर जी नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को आ रहा है। आयुष्मान खुराना की नई फिल्म एक्शन हीरो दो दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें:-मनोज वाजपेयी ने कोर्ट फिल्म 'रूम ड्रामा' की शूटिंग पूरी की
