लखनऊ: भाजपा ने लगाया सपा पर गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप, दर्ज कराई शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अराजकता फैला कर मतदान को प्रभावित किया। इस सिलसिले में भाजपा नेताओं ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा द्वारा गलत सूचनाएं प्रेषित करके भ्रम फैलाया जा रहा है। सपा जिन मुद्दों को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज करा रही है, वह सब झूठ का आवरण है। जिसकी आड़ में सपा के अराजकतत्वों द्वारा मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया कि सपा और रालोद के भ्रम से भरे ट्वीट फैलाने के पीछे सोची समझी रणनीति है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता और विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी भी थे।
 
ये भी पढ़ें-उन्नाव: किसान से दिनदहाड़े लूटे दो लाख रुपये, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस         

संबंधित समाचार