प्रयागराज की इस बेटी को CM योगी ने दिया शादी से पहले SPECIAL GIFT, आज आएगी बारात

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अपने सख्त फैसलों के लिए मशहूर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद भावुक भी हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक मुस्लिम बेटी को उसके शादी से पहले एक स्पेशल गिफ्ट दिया है जिसे देख वो बेहद खुश है। 

जिले की नुकुश फातिमा नाम की यह मुस्लिम बिटिया और उसका पूरा परिवार काफी खुश है। परिवार से लेकर शादी समारोह में शिरकत करने आए रिश्तेदार भी इस तोहफे के लिए सीएम योगी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। मुस्लिम बिटिया और उसके परिवार को उम्मीद है कि सीएम योगी ने जिस तरह से उन्हें आन डिमांड अनूठा तोहफा दिया है, उसी तरह से वह उसके निकाह में भी शामिल होकर उसे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे।  

नुकुश फातिमा ने कुछ दिनों पहले ही अंग्रेजी विषय में एमए की परीक्षा पास की थी। परिवार ने उसकी शादी लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मद दाऊद से तय की है, और उसकी बारात आज आएगी। नुकुश फातिमा सीएम योगी की जबरदस्त फैन हैं, उसकी हमेशा से ख्वाहिश थी कि सीएम योगी उसकी शादी में शामिल होकर उसे अपना आशीर्वाद दें। नुकुश ने करीब 10 दिन पहले एक कार्ड सीएम योगी आदित्यनाथ को भी भेजा था, नुकुश ने शादी के कार्ड के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को एक भावुक चिट्ठी भी भेजी थी।  

सीएम योगी को शादी के कार्ड के साथ भेजी गई चिट्ठी में मुस्लिम बिटिया नुकुश फातिमा ने उनसे अपनी शादी के तोहफे के तौर पर सड़क दिए जाने की डिमांड की थी. उसने कहा था कि शादी में जो मेहमान आएंगे उनको खराब सड़क की वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ शादी के तोहफे के तौर पर उसके घर के बाहर की खराब पड़ी सड़क को ठीक करा दें। 

अफसरों की टीम उसके घर पहुंची, तुरंत मौका मुआयना हुआ और उसके बाद रातों-रात पक्की सड़क बना दी गई। सड़क बनाने वाले अफसरों का दावा था कि उन्होंने यह काम सीएम ऑफिस से निर्देश पर आनन-फानन में किया है। अबूरपुर इलाके में  जो सड़क पिछले 25 सालों से नहीं बनी थी, उसे सिर्फ 25 घंटों में बना दिया गया।  

ये भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर: फिल्म सिटी से जुड़ी जमीन के बनाये फर्जी दस्तावेज, 42 लाख रुपये का मुआवजा लिया, मामला दर्ज        

संबंधित समाचार