बहराइच: आबादी में पहुंच गया गैंडा, वन कर्मियों की लगी ड्यूटी
अमृत विचार, उर्रा, बहराइच। ककरहा रेंज के भीउरा गांव में स्थित गन्ने के खेत में गैंडा पहुंच गया। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोगों ने सूचना रेंज कार्यालय पर दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। वन विभाग के साथ एसटीपीएफ के जवान ड्यूटी कर रहे हैं। कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के गांव जंगल से सटे हुए हैं।
रेंज के भीउरा गांव में भगवान दास बाबा का मंदिर है। मंदिर के निकट गन्ने के खेत में मंगलवार को जंगल से निकलकर गैंडा पहुंच गया। गांव के लोगों ने गैंडा आने की सूचना रेंज कार्यालय पर दी। जिस पर वन दरोगा आलोक मणि तिवारी टीम के साथ पहुंचे। सभी ने मौके का मुआयना किया। इसके बाद एसटीपीएफ़ के जनार्दन सिंह, संतोष, भोले भंडारी समेत की टीम को मौके पर लगाया गया। वन दरोगा ने बताया कि गैंडा आया था। गैंडे का मूवमेंट पहले मोतीपुर रेंज के जंगल में था। अब ककरहा रेंज के गांवों में भी गैंडा आ गया। ऐसे में ग्रामीण सतर्क रहें। उनकी सुरक्षा के लिए वन कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हरदोई: जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
