बरेली: नाथनगरी को मिली सीएम की सौगात, 1,459 करोड़ की 188 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से 4 बजकर 18 मिनट पर बरेली पहुंचे। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली पहुंचने का तय समय तीन बजकर 55 मिनट था। इस दौरान पुलिस लाइन में आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, कमिश्नर संयुक्ता समद्दार समेत तमाम अधिकारियों ने उनके स्वागत में मौजूद रहे।

वहीं बरेली कॉलेज में कार्यक्रम स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वहां पहुंचने से पहले कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, जिले के सभी भाजपा विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिन्होंने सरकार की ओर से किए जा रहे कार्य और उपलब्धियों को गिनाया। वहीं मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले ही जनसभा स्थल खचाखच भर चुका था और लोग जय श्रीराम ने नारे लगा रहे थे। इसके लिए अलावा आगामी चुनावों में टिकट के दावेदारों ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया।

वहीं जब मुख्यमंत्री योगी पहुंचे तो पूरी पंडाल योगी-योगी की आवाज से गूंज उठा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 1,459 करोड़ की तमाम विभागों की 188 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसके बाद सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान सीएम योगी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए जिस प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, उसी प्रतिबद्धता आम जनता की बुनियादी सुविधाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा।

सीएम योगी ने कहा कि पहले झुमके के आधार पर नाथनगरी की पहचान थी, आज डबल इंजन की सरकार ने इसे स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित करने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और अब प्रदेश के 18 शहर देश में सेफ सिटी से रूप में बदलने जा रहे हैं। उनमें बरेली भी शामिल है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा, जबकि कार्यक्रम पर काले कपड़े पहनकर जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रही। जो लोग काले कपड़े पहन कर पहुंचे उन्हें गेट पर ही रोककर कपड़ों को उतरवा लिया गया। वहीं सम्मेलन समाप्त होने के बाद शहर में जाम की स्थिति देखने को मिली।   

यह भी पढ़ें- बरेली: सीएम के जाने के बाद अपने घरों पर जाने के लिए निकले लोग, सवारियां नहीं मिलीं तो चल दिए पैदल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल