बहराइच : गुण्डा एक्ट के दो अपराधी जिला बदर
03 व्यक्तियों को 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश
अमृत विचार, बहराइच। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने दो अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। इसके अलावा तीनों को नजदीकी थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर दिनेश चंद्र ने अपराधियों के विरुद्ध आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार थाना रिसिया के ग्राम गंगापुर गोकुलपुर निवासी रामतेज़ चौहान और सुजौली थानाक्षेत्र नरायनटाड़ा कारीकोट निवासी सोनू सिंह को छह माह के जिला बदर किया गया है।
इसके अलावा थाना मटेरा के ग्राम हैदरवा बुलबुल नेवाज़ निवासी बिहारी लाल वर्मा, बौण्डी के ग्राम मनेरा निवासी रतनलाल, तथा थाना नवाबगंज के ग्राम बक्शीगांव निवासी बाउ उर्फ अब्दुल करीम को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है। यह सभी सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह की 01 व 15 तारीख को उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : किसान समस्याओं के विरोध में भाकिूय ने किया प्रदर्शन
