लखनऊ: हटाए गए पारा थाना प्रभारी, लापरवाही में पाए गए दोषी
लखनऊ, अमृत विचार। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने गुरुवार को तीन प्रभारी निरीक्षकों का तबादला किया है। जिसमें पारा थाना प्रभारी दधिबल तिवारी को विवेचना में लापरवाही, अत्यधिक विवेचना लंबित रखने समेत कार्य में शिथिलता बरतने के कारण हटाकर प्रभारी माडस ऑपरेंडी सेल नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में अपराध शाखा में तैनात आलोक राव को चिनहट थाना प्रभारी बनाते हुए चिनहट थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह को पारा थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस उप आयुक्त (मुख्यालय) प्राची सिंह ने भी गुरुवार को कुल 76 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। जिनमें 14 उप निरीक्षक, 16 मुख्य आरक्षी समेत 46 आरक्षी शामिल हैं। इस तबादले में कई महिला आरक्षियों का भी तबादला हुआ है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: 56 आरओ और 145 एआरओ कराएंगे निकाय चुनाव
