गोरखपुर: ''कमरिया करे लपालप'' गाने पर तमंचे के साथ जमकर नाचे किशोर, वीडियो वायरल
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले के बांसगांव में ''कमरिया करे लपालप'' गाने पर तमंचे के साथ दो किशोरों ने जमकर डांस किया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि वीडियो बुधवार रात का है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वीडियो में दिख रहा है कि नाबालिक लड़के महिला डांसरों संग हाथ में पिस्तौल लहराते डांस कर रहे हैं। वीडियो बासगांव इलाके के कटवर गांव का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने वीडियो ट्वीट कर पुलिस से भी शिकायत की है।
बासगांव इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि असलहे संग दो नाबालिग लड़कों का डांस करते वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर मिली शिकायत के जरिए वीडियो कटवर गांव का बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है। वीडियो की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज मंडल ने यात्रियों से 62 करोड़ 84 लाख रुपये जुर्माना वसूला
