Cyclone Mandous: उत्तरी तमिलनाडु व दक्षिणी आंध्र प्रदेश के बीच से होकर गुजरेगा चक्रवाती तूफान मैंड्योस
चेन्नई। भीषण चक्रवाती तूफान मैंड्योस नौ दिसंबर की रात और 10 दिसंबर की अल सुबह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के बीच के तटीय क्षेत्र से होकर गुजरेगा।
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने इस तंत्र के प्रभाव के चलते तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश होगी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक ट्विटर अपडेट में कहा गया कि मैंडूस कराईकल से 270 किलोमीटर पूर्व- दक्षिणपूर्व में स्थित है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके ममल्लापुरम के पास तट को पार करने की उम्मीद है। यह चेन्नई से लगभग 270 किमी दूर केंद्रित है।
SCS Mandous weakened into CS about 180km NE of https://t.co/aRLAsS6um2 cross north TN, Puducherry and adjoining south Andhra Pradesh coasts between Puducherry and Sriharikota around Mamallapuram(Mahabalipuram)during midnight of 9Dec to early hours of 10Dec. pic.twitter.com/TrberzMHw1
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 9, 2022
आईएमडी अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ घंटों में यह कमजोर पड़कर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर तमिलनाडु के कई जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है।
आईएमडी द्वारा चक्रवात की चेतावनी जारी करने के बाद पड़ोसी पुडुचेरी में इस बीच क्षेत्रीय प्रशासन ने शुक्रवार और शनिवार को पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी।
यह भी पढ़ें: लॉ कॉलेज मामले में देशद्रोही संगठनों से संबंधों की भी जांच : नरोत्तम मिश्रा
