हल्द्वानी: पटना में होगा भाकपा माले का 11वां महाधिवेशन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाकपा (माले) उत्तराखंड राज्य स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को हल्द्वानी में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 15 से 20 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना में होने जा रहे पार्टी के 11वें महाधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही कई अन्य मुद्दों पर निर्णय लिये गये।
 

बैठक में राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर चौतरफा हमला हो रहा है। जनता के बड़े हिस्से को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। कुछ उद्योगपति भाजपा को सरकार में बनाये रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। माले नेताओं ने कहा कि, उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ने अंकिता मामले में वीआईपी के नाम को छुपाने और बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी करके यूके ट्रिपल एससी और विधानसभा भर्ती घोटालों के कर्ताधर्ताओं को संरक्षण देने का काम किया गया है। जो घोर जनविरोधी कार्यशैली का परिचायक है। 
 

उन्होंने जायडस के मजदूरों के संघर्ष को सलाम करते हुए उनकी जीत को सिडकुल समेत सभी मजदूरों के आंदोलन के लिए बड़ी जीत बताया।  इस दौरान भाकपा (माले) राज्य स्थायी समिति सदस्य राजा बहुगुणा, केके बोरा, इन्द्रेश मैखुरी, डॉ. कैलाश पांडे, ललित मटियाली उपस्थित रहे।

नैनीताल जिला सम्मेलन 18 को
बैठक में माले पदाधिकारियों ने आगामी 18 दिसंबर को नैनीताल जिले का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया। पदाधिकारियों ने बताया कि उधमसिंहनगर का जिला सम्मेलन 25 दिसंबर, गढ़वाल का जिला सम्मेलन 29 दिसंबर व अल्मोड़ा जिला सम्मेलन 30 दिसंबर को किया जायेगा।

संबंधित समाचार