हरदोई: लोकार्पण के पत्थर में सबसे नीचे लिख दिया डीएम का नाम, लोग बोले-क्या डीएम से ऊपर होता है सेक्रेटरी का रुतबा ! 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। वृहद गौ संरक्षण केन्द्र के लोकार्पण ने अजीब-ओ-गरीब सवाल उठा दिए हैं। सांसद अशोक रावत ने जिस गौ संरक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया, उसके पत्थर में सबसे नीचे डीएम मंगला प्रसाद सिंह का नाम लिखा गया है। उसे देख कर लोग एक-दूसरे से पूछ रहें हैं कि क्या डीएम से ऊपर होता है सेक्रेटरी का रुतबा ?

बताते चलें कि गुरुवार को सांसद अशोक रावत ने कछौना ब्लाक की ग्राम पंचायत बालामऊ में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया था। जिसमें एमएलए व पूर्व मंत्री रामपाल वर्मा और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी शामिल हुए। लोक निर्माण विभाग की तरफ से लोकार्पण का जो पत्थर बनवा कर वहां लगाया गया, उसमें सांसद,एमएलए और एमएलसी के अलावा जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उनमें डीएम मंगला प्रसाद सिंह का नाम सबसे नीचे है। जबकि उनके ऊपर बीडीओ प्रमोद अग्रवाल, सेक्रेटरी राजेश त्यागी, प्रधान आलोक कुमार और उसके नीचे जेई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और सीडीओ का नाम है। हैरत करने वाली बात है कि डीएम का नाम इन सभी से नीचे लिखा गया है। जो लोगों के बीच बहस का मुद्दा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज की बेटी फलक पर देश करेगा नाज,अंडर-19 वीमेन टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ Selection

संबंधित समाचार