मुरादाबाद : ज्ञान के आकलन को कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों ने दी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेसिक शिक्षा परिषद के मंडल के सभी स्कूलों में सरल ऐप से डेढ़ घंटे तक कराई गई परीक्षा

प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बस्तौर में निपुण एसेसमेंट परीक्षा करातीं सहायक अध्यापिका तृप्ति शर्मा

मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं ने शनिवार को सरल एप से निपुण एसेसमेंट परीक्षा कराई गई। एडी बेसिक के आदेश पर मंडल के सभी परिषदीय स्कूलों में  डेढ़ घंटे तक छात्र छात्राओं के बौद्धिक ज्ञान का आकलन करने के लिए परीक्षा हुई।

नगर क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के अलावा विकास खंडों में भी प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षा हुई। कुंदरकी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बस्तौर में नामांकित 206 छात्रों में से 183 परीक्षा में शामिल हुए। प्रधानाध्यापक नरेश कुमार वर्मा, सहायक अध्यापिका तृप्ति शर्मा, मंजू रानी, नूरीन असलम, शिक्षामित्र परवेज जहां आदि ने परीक्षा कराई। सहायक अध्यापिका तृप्ति शर्मा ने बताया कि कक्षा एक से तीन तक के छात्र छात्राओं का आकलन निपुण लक्ष्य और कक्षा चार से आठ तक लर्निंग आउटकम के आधार पर होना है। 

उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डा. ओमप्रकाश गुप्ता के आदेश पर मंडल के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा हुई। कक्षा एक से तीन तक के आठ छात्रों की परीक्षा एक ओएमआर शीट पर और कक्षा चार से आठ तक के हर छात्र के लिए अलग अलग ओएमआर शीट पर काले बालपेन से भराया गया। ओएमआर शीट पर शिक्षकों ने 9 अंक का छात्र पहचान संख्या लिखा, परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षक एप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन कर अपलोड किया।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : स्कूल-कॉलेजों में कल मनाया जाएगा भारतीय भाषा दिवस

संबंधित समाचार