गोरखपुर : सीएम बोले, सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों की सेवा से जुड़े समाज
अमृत विचार, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने सामर्थ्य के अनुसार समाज के सभी लोगों को जरूरतमंदों की सेवा और उनके स्वावलंबन के प्रकल्पों से जुड़ना चाहिए। ऐसा करके हम समाज के लिए अपरिहार्य सामूहिकता की भावना को और मजबूत कर सकेंगे।
सीएम योगी ने यह बातें शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर से गैलेंट समूह के निशुल्क फूड वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गैलेंट समूह की निशुल्क अन्नपूर्णा योजना एक अभिनव प्रयास है।
हर व्यक्ति को उसकी आवश्यकता के अनुसार इस प्रकार की सुविधा देना पुण्य का कार्य है। समाज के और लोगों को भी अपनी क्षमता के अनुरूप धमार्थ के कार्यों के साथ जुडकर हर दीन-दुखी को न केवल भोजन देने बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलम्बन की ओर अग्रसर करने मे अपना योगदान देना चाहिए। और, ऐसे कार्यक्रमों का लाभ बिना भेदभाव के समाज के हर एक तबके को प्राप्त होना चाहिये।
जी-20 का नेतृत्व मिलना भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि तेजी से बदलता और विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ता भारत पूरी दुनिया के लिए कौतुहल और आश्चर्य का विषय है। नया भारत गरीबों को जितना आवास दे देता है उतने में नया ऑस्ट्रेलिया बस सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की आबादी करीब पौने तीन करोड़ है और भारत में बीते कुछ ही सालों में तीन करोड़ गरीबों के आवास बना दिए गए हैं। अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के सभी देशों की सम्मलित आबादी से अधिक, 80 करोड़ लोगों को यह भारत कोरोना कालखंड में मुफ्त राशन उपलब्ध करा देता है।
सीएम योगी शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर आयोजित पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : अपनी बोली भाषा का उन्नयन एवं विकास करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है
