हेलो एसपी के पीआरओ बोल रहे हैं, आप के साथ थाने में ड्यूटी की है... ये बोलकर ठग लिए 90 हजार रुपये
उर्दू अनुवादक से हुई जालसाजी, केस दर्ज
अमृत विचार, बहराइच। पुलिस विभाग में तैनात एक उर्दू अनुवादक के मोबाइल पर ठग ने फोन कर एसपी के पूर्व पीआरओ का परिचय दिया। इसके बाद अपने मोबाइल में 90 हजार रूपये डलवा लिए। जब एसपी के पूर्व पीआरओ से उर्दू अनुवादक ने जानकारी ली, तब उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उर्दू अनुवादक खबाब की तैनाती है। उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एसपी के पूर्व पीआरओ का परिचय दिया। साथ ही जिले के दरगाह थाने में साथ में ड्यूटी करने की बात कही। उर्दू अनुवादक को अपने शिकंजे में लिया। इसके बाद मोबाइल नंबर पर कई बार में 90 हजार रूपये अपने खाते में डलवा लिया। रूपये डालने के बाद ठग ने अपना नंबर बंद कर लिया। उर्दू अनुवादक ने इसकी जानकारी एसपी के पूर्व पीआरओ से ली। तब ठगी होने का एहसास हुआ। इस पर उर्दू अनुवादक ने कोतवाली में जाकर अज्ञात जालसाज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: हैंडबाल प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग रहा अव्वल
