हरदोई: नई बीएसए को Impress करने को शिक्षकों ने लगाई दौड़, दिनभर करते रहे Office की परिक्रमा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नवागंतुक बीएसए विनीता का आज था पहला दिन  

हरदोई, अमृत विचार। ऐसे शिक्षक जो शायद स्कूल जाने में अक्सर पीछे रहते हैं, लेकिन जिले में नई बीएसए के पहुंचने से पहले वही शिक्षक उनका वेलकम करने के लिए सबसे पहले दफ्तर पहुंच गए। साहब के आते ही वेलकम करने वाले कम नहीं थे। यूं कहें तो सारे दिन होड़ में आगे निकलने के लिए दौड़ लगाई जाती रही।

21 (12)

बताते चलें कि शुक्रवार को जैसे ही संयुक्त सचिव महेन्द्र प्रसाद भारती की बीएसए वीपी सिंह को हटाने और विनीता को बीएसए बनाए जाने की चिट्ठी आई, उसके आते ही तिकड़मबाज़ शिक्षक अपना तिकड़म भिड़ाने लगे। शनिवार को नई बीएसए विनीता कार्यभार ग्रहण करने बीएसए दफ्तर पहुंचती, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही वो शिक्षक दफ्तर में डट गए, जिनके बारे में कहा जाता है कि अक्सर स्कूल जाने में पीछे रहते हैं,मगर शायद साहब का खासमखास बनने के लिए सबसे आगे देखे गए। बीएसए विनीता के पहुंचते ही कुछ खास शिक्षकों के बीच आगे  निकलने की होड़ में सारे दिन दौड़ लगती रही। इसे ले कर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म की आड़ में छींटाकशी भी की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में बरेली मंडल प्रदेश में अव्वल

संबंधित समाचार