जौनपुर: पंचायत भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन
महराजगंज/ जौनपुर, अमृत विचार। स्थानीय विकासखंड के ग्राम सभा डड़वा,कडेरेपुर में रविवार के दिन विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा पंचायत भवन के निर्माण हेतु मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ ग्राम प्रधान पति अजय सिंह के नेतृत्व में भूमि पूजन किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बन जाने से लोगों को सुविधा होगी तथा गांव का विकास होगा इस दौरान उनके द्वारा ढाई सौ मीटर इंटरलॉकिंग की घोषणा भी की गई जो कि तिवारी बस्ती में बनवाई जाएगी ।
इस मौके पर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ,ग्राम प्रधान भाजपा मंडल अध्यक्ष धनियामऊ बलवीर गौड़, वेद प्रकाश शुक्ला, प्रभाकर मिश्र, आनंद मिश्र, रामप्यारे तिवारी, राजीव तिवारी, अवनीश त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, लाल चंद तिवारी, काशी तिवारी, तुलसी तिवारी, हरीश चंद तिवारी, राममूर्ति बिंन्द, राजाराम बिंन्द, रामेश्वर हरिजन, सोमारी हरिजन तथा ग्राम सभा वासी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: एक शिक्षिका जर्मनी में जमी तो दूसरी पाकिस्तान घूम कर लौटीं, जानिये क्या है मामला
