शाहजहांपुर: कार ने दंपति और मासूम बेटे को रौदा, तीनों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पत्नी की दवा लेने  के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहे थे तीनों लोग

अमृत विचार, मदनापुर। जलालाबाद-मदनापुर रोड पर शाम को एक व्यक्ति सड़क के किनारे बाइक खड़ी करके केरियल में बंधी रस्सी ठीक करने लगा। उसकी पत्नी व बेटा भी पड़ोस में खड़े थे। इसी दौरान कटरा की तरफ से तीव्रगति से आ रही कार ने दंपती व उसके बेटे को टक्कर मार दी। जिससे तीनों उछलकर सड़क के किनारे जाकर गिरे। पुलिस तीनों को स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई। जहां डाक्टर ने दंपती और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। चालक कार लेकर भाग गया। 

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जीएसटी सर्वे के विरोध में गरजे व्यापारी, सरकार को सुनाई खरी-खोटी

मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव झपका दिलावरपुर निवासी 37 वर्षीय उमेश कुमार,अपनी पत्नी 32 वर्षीया शीतल को बाइक पर बैठाकर उसे दवा दिलाने रविवार दोपहर बाद मदनापुर आया था, साथ में पांच साल का बेटा यश भी था। प्राइवेट डाक्टर से दवा लेकर दंपती ने बेटे को लेकर मदनापुर बाजार में खरीददारी की और यहां से शाम साढ़े पांच बजे वह अपनी पत्नी व बेटे को बाइक पर बैठाकर मदनापुर से गांव वापस जा रहे थे।

उनकी बाइक में पीछे केरियल में रस्सी बंधी थी, रस्सी खुलकर जमीन पर लटकने लगी। उन्होंने मदनापुर-जलालाबाद रोड पर गुरूद्वारे के सामने सड़क के किनारे बाइक रोक दी। वह रस्सी ठीक करने लगे। उनकी पत्नी व बेटा पड़ोस में खड़े थे। इसी दौरान कटरा की तरफ से तीव्रगति से आ रही कार ने तीनों को साइड से टक्कर मार दी। तीनों लोग उछलकर सड़क के किनारे जा गिरे और खून से लथपथ हो गए।

चालक कार लेकर जलालाबाद की तरफ भाग गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इधर मौत की खबर सुनकर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दिल्ली एसटीएफ का छापा, एक युवक को हिरासत में लिया

संबंधित समाचार