शाहजहांपुर: जीएसटी सर्वे के विरोध में गरजे व्यापारी, सरकार को सुनाई खरी-खोटी
कंछल गुट के व्यापार मंडल ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ किया मार्च
शाहजहांपुर, अमृत विचार। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिश्रा गुट और कंछल गुट ने जीएसटी सर्वे के विरोध में मोर्चा संभाल लिया। कंछल गुट ने जहां झंडे-बैनर लेकर नारे लगाते हुए सैकड़ों व्यापारियों के साथ बाजार में मार्च निकालकर व्यापारियों को एकजुट किया, वहीं मिश्रा गुट ने ददरौल विधायक को ज्ञापन देकर छापामारी तत्काल रोके जाने की मांग की।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फोन पर लालच देकर ठगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
कंछल गुट के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के संयुक्त नेतृत्व में जीएसटी के विरोध में सैकड़ों व्यापारी गोविंदगंज अशोक स्तंभ के समीप एकत्र हुए वहां से सभी व्यापारी सदर बाजार, बहादुरगंज होते हुए घंटाघर तक तक मार्च करते हुए गए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यापारियों को जीएसटी सर्वे के विरोध में सड़क पर उतरना पड़ा है। जो व्यापारी सरकार टैक्स के रूप में सबसे ज्यादा राजस्व देता है, उसी सरकार के अधिकारी व्यापारियों पर छापेमारी करके प्रताड़ित कर रहे हैं। यदि अधिकारी नहीं चेते तो आने वाले दिनों में व्यापार मंडल हर संघर्ष के लिया तैयार है।
महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा यदि अधिकारी चाहते हैं कि बाजार सुचारू रूप से चले, तो वह व्यापारियों को सही तरीके से कार्य करने दें और रोज-रोज की छापामारी कर व्यापारियों का उत्पीड़न तत्काल बंद कर दें। आज जो सैकड़ों व्यापारी सड़क पर उतरा है, यह मात्र संकेत है, अगर अब भी जीएसटी अधिकारियों की समझ में नहीं आता है तो आगे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
मार्च में प्रदेश संगठन मंत्री शशांक कौशिक, जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, महानगर महामंत्री अमित शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष उवैस हसन खां, पंकज टंडन, मोहम्मद सलाउद्दीन, अखिल मिश्रा, जाहिद अंसारी, हाजी इकरार, बृजमोहन कालरा, रविंद्र सिंह, हनी सिंह, पूरन सिंह, शिव कुमार गुप्ता, कंचन गुप्ता, अशोक गुप्ता, मोइन खां, सच्चिदानंद, तारिक सिद्दीकी, भारत गुप्ता, खालिद खां, आसिफ खां, मुस्ताक अहमद, सरताज अली, रुपेश बोरा, विपुल अग्रवाल, अमित गर्ग, शहजाद खां, नासिर अली, प्रमोद मल्होत्रा, सगीर अहमद अंसारी समेत सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।
वहीं, प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि प्रदेश व्यापी जीएसटी सर्वे और छापामारी से व्यापारी वर्ग भयग्रस्त और दहशत में है। कस्बों समेत अन्य छोटे बाजारों में व्यापारी छापामारी से बचने के लिए दुकानें बंद किए हुए है।
सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारी समाज का उत्पीड़न होगा, जिसमें ईमानदार व्यापारी परेशान होंगे। दुआ ने कहा कि प्रदेश के सभी छोटे-बड़े बाजारों में जनरल सर्वे कराकर सरकार व्यापारियों को दहशत में लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल सर्वे कार्यवाही बंद कराने की मांग की है।
विधायक को ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री नाजिम खां, नगर अध्यक्ष संजीव राठौर, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, सुरेंद्र सेठी, युवा जिलाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कमाल फहीम, युवा प्रदेश मंत्री बल्लभ गुप्ता, प्रेम नारंग, सतनाम चावला, आशीष शुक्ला, शहबाज खान, सोनू सिंह, सुल्तान खान, अभिषेक मोहन, चंद्रप्रकाश गुलाटी, सोम गुप्ता, राजकुमार, आमिर खान, आनंद सक्सेना, मोहम्मद अकरम, आशीष अग्रवाल, सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: क्षतिग्रस्त हुआ पेंटून पुल, घंटों जाम में फंसे रहे लोग
