मेरठ: हवा में अटकी सांस, चील उतारते समय हाइड्रोलिक मशीन अटकी, 40 फीट ऊंचाई पर फंसा फायरकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। पेड़ों के बीच गुजरती बिजली की लाइन में फंसी एक चील को निकालने के लिए सोमवार को यूपी फायर सर्विस के कर्मी हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन लेकर चील को निकालने पहुंचे। चील तो निकल गई, लेकिन मशीन खुद ही पेड़ में फंस गई। जिस कारण सेंसर ने काम करना बंद कर दिया और लगभग तीन घंटे तक 40 फीट ऊंचाई पर कर्मी फंसा रहा।

यह भी पढ़ें- मेरठ: अपनी मांगों को लेकर मिल परिसर की टंकी पर चढ़े किसान, इंडेंट जारी करने और मिल चलाने की मांग

चील निकालने पहुंचे फायर कर्मी
सोमवार को आईजी ऑफिस के पास बिजली के तारों में एक चील के फंसे होने की जानकारी फायर कर्मियों को वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने दी। सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पर चील को बचाने पहुंची। टीम ने चील को बचाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन लगाई। मशीन का हाइड्रोलिक लेडर खोलकर कर्मी चील को बचाने के लिए चढ़ा। लगभग 45 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन में फायरकर्मियों ने चील को तार से निकाल दिया। जिसके, बाद चील तो उड़ गई, लेकिन फायर कर्मियों को इसके बाद तीन घंटे तक जूझना पड़ा।

तारों में फंसी मशीन, 40 फीट ऊंचाई पर फंसा रहा कर्मी
चील निकालने के लिए हैवी हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन लगाई गई थी। चील तो निकल गई लेकिन मशीन पेड़ों में फंस गई। मशीन का हाइड्रोलिक खराब हो गया था, जिसकी वजह से सेंसर ने काम करना बंद कर दिया। लगभग 3 घंटे तक लिफ्ट को नीचे उतारने का प्रयास किया गया।  बाद में मशीन का हैवी जैक हटाकर उसे मूव कर फोल्ड किया गया। तब जाकर मशीन निकली। इस दौरान कर्मी की हवा में सांस अटकी रही।

यह भी पढ़ें- मेरठ: रिया की बहादुरी के हर जगह चर्चे, लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ने पर SSP ने किया सम्मानित

संबंधित समाचार