लखनऊ: बिना चले कबाड़ हो गए वाटर सोलर हीटर, सृष्टि अपार्टमेंट में हुई बड़ी लापरवाही
अमृत विचार लखनऊ। सृष्टि आपार्टमेंट की छतों पर लगे लाखों रुपये के वाटर सोलर हीटर कबाड़ हो गए हैं, जो आवंटियों को गर्म पानी की आपूर्ति के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से लगवाए गए थे, जिसका लाभ आवंटी नहीं उठा पाए हैं।
जानकीपुरम् स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों को सर्दियों में गर्म पानी की आपूर्ति के लिए कनेक्शन दिए गए थे। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक एजेंसी के माध्यम से वर्ष 2018 में सभी ऑठ ब्लॉक में लाखों रुपये के वाटर सोलर हीटर लगाए थे, जिसमें तीन ब्लॉकों को पानी की आपूर्ति कुछ दिन की गई, जबकि अन्य ब्लॉक के उपकरण लगाने के बाद चालू नहीं हुए और देखरेख नहीं की गई, जिससे सभी उपकरण कबाड़ हो गए हैं। यह आरोप लगा रविवार को रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य विवेक शर्मा व अन्य आवंटियों ने उपाध्यक्ष से शिकायत की है। आईजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कराई है। विवेक ने बताया कि सोलर उपकरण घटिया किस्म के निकले, जिनकी देखरेख व मरम्मत नहीं कराई गई है। इससे पहले कई बार शिकायत की, जिसकी मरम्मत न कराकर अभियंता फर्जी आख्या लगाते आए हैं। इस मामले पर मुख्य अभियंता से बात करना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका।
ये भी पढ़े:- यूपी के नौ जिलों में स्थापित ग्राम सचिवालय में हाई स्पीड इंटरनेट की होगी व्यवस्था, ग्रामीणों को होगा लाभ
