बहराइच: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को कहे अपशब्द, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के हरदी थाने में तैनात उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ बहराइच-सीतापुर मार्ग पर रात्रि गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान बाइक सवार से कागजात मांगे तो कागजात नहीं दिखा सका। साथ ही अपने भाई से उपनिरीक्षक की वार्ता करवाने लगा। बाइक सवार के भाई ने पुलिस को गालियां देना शुरू कर दिया। उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीण के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरदी थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार अपनी टीम सिपाही संदीप कुमार और अश्विनी कुमार के साथ भगवानपुर की तरफ से चहलारीघाट मार्ग पर रात्रि गश्त पर जा रहे थे। रमवापुर खुर्द मोड के पास पहुंचे तो बाइक सवार आते दिखे। उपनिरीक्षक ने रात में बाइक सवार से कागजात मांगे तो बाइक सवार ने अपना नाम आलोक सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रमवापुर खुर्द और साथी उदयराज पुत्र राधे बताया, लेकिन किसी ने कागजात नहीं दिखाया। आलोक ने भाई जयंकर सिंह से फोन पर उपनिरीक्षक से बात कराई। 

मोबाइल पर बात करते ही जयंकर सिंह ने पुलिस टीम को गाली देते हुए धमकी दी। साथ ही मौके पर आकर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। जिस पर और पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया गया, लेकिन जयंकर सिंह नहीं पहंचे। जिस पर उपनिरीक्षक ने रविवार को थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर जयंकर सिंह के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-उपलब्धियों से भरा रहा चेयरमैन गीता जायसवाल का कार्यकाल: रमेश मिश्र

संबंधित समाचार